रामपुर, जुलाई 15 -- थाना पटवाई क्षेत्र के पटरिया गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय मर्ज के विरोध में शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा वह अपने बच्चों को दूसरे गांव में पड़ने नहीं भेजेंगे। अगर हमारे बच्चे अनपढ़ रहते हैं तो इसकी जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्ष 1977 में सरकारी स्कूल बनाया गया था। जिसमें पहले हम और अब हमारे बच्चे पड़ रहे थे और अब अचानक से सरकार ने स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया है जिसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...