देहरादून, दिसम्बर 30 -- मालरोड से पटरी हटाये जाने के बाद से शहीद स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना दे रहे रेहड़ी पटरी कमजोर वर्ग समिति का आंदोलन दसवें दिन भी जारी रहा। रेहड़ी पटरी कमजोर वर्ग समिति के अध्यक्ष राम किशन राही ने कहा कि मालरोड से पटरी हटाने के बाद विरोध कर रहे पटरी व्यापारियों को शहीद स्थल पर धरना देते हुए दस दिन हो गये है। इस बीच पालिकाध्यक्ष ने सकारात्मक रूख अपनाया है। कहा कि जो जायज हैं उनके लिए व्यवस्था की जाएगी, लेकिन अभी थोड़ा समय लगेगा व खुद आकर बात करूंगी। आपस में बैठ कर निर्णय लिया जायेगा। महामंत्री गोविंद नौटियाल ने कहा कि पालिका ने बुलाया था लेकिन हम नहीं गए। कहा कि पालिका के अधिकारी उनके पास आए। लेकिन बात की जायेगी। बिना बात के कोई समस्या हल नहीं होगी, बातचीत के लिए मनाही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...