बेगूसराय, अगस्त 27 -- जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत तो सुनी होगी। मगर बिहार के बेगूसराय में यह कहावत चरितार्थ भी हो गई। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर दो महिलाओं के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, मगर उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वाकये के दौरान वहां मौजूद दर्जनों लोगों की सांसें अटक गईं। मगर जब उन्होंने दोनों महिलाओं को जिंदा देखा तो सभी खुशी से झूम उठे। जानकारी के अनुसार यह वाकया मंगलवार का है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक महिला और एक युवती राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची। उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो पर जाना था। हड़बड़ी में वे दोनों पुल से जाने के बजाय रेलवे ट्रैक से ही दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगी। ट्रैक पर पहले से मालगाड़ी खड़ी थी। दोनों उसके नीचे से होकर पटरी पार करने ...