हरिद्वार, अगस्त 5 -- उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच भूस्खलन के कारण ट्रैक पर एक बड़ी चट्टान गिरने के से उत्तर रेलवे (एनआर) ने मंगलवार शाम को हरिद्वार-देहरादून रूट पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर सेक्शन के बीच एक चट्टान ट्रैक पर गिर गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आगे कहा कि चूंकि रेलवे की ओर से इस तरह के हादसे को रोकने के लिए पहले ही छत बना ली गई थी इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है और सेक्शन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय के अनुसार, जल्द...