आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया। चालक ने ट्रेन रोककर उसकी जान बचाई। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अकरम सोफा और कुर्सी का कारीगर है। वह घूम-घूम कर सोफा और कुर्सी बनाता है। मोहम्मदाबाद से वह ट्रेन से रोजाना सरायमीर आता-जाता है। मंगलवार की शाम वह घर जाने के लिए सरायमीर रेलवे स्टशन पहुंचा था। इस दौरान शाहगंज से बलिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन स्टेशन के करीब पहुंची। ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। इस दौरान अकरम पटरी पर लेट गया। यह देख चालक ने ट्रेन रोक दी। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने उसे पटरी से हटाया। घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर थाने की पुलिस पहुंची। अकरम को हिरासत में लेकर थाने चली ...