भदोही, दिसम्बर 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर में सड़क की पटरी पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम लग रहा है। पटरी व्यापारियों के मनमानी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अतिक्रमण हटने के बाद ही जाम की समस्या से निजात मिलना संभव है। शीतल पाल तिराहा से लेकर दुर्गागंज त्रिमुहानी तक पटरी पर अतिक्रमण कर लिया गया है। राजा पार्क, पोस्ट आफिस, हरिहरनाथ मंदिर व दुर्गागंज त्रिमुहानी पर पटरी व्यापारी सड़क से सटाकर अपना सामान रख ले रहे हैं। ऐसे में आमने-सामने दो बड़े वाहन पड़ते ही जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है। चयनित स्थानों पर पुलिसकर्मी व होमगार्डों की तैनाती की जाती है लेकिन पटरी व्यापारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...