दरभंगा, जून 8 -- बेनीपुर। सकरी-हरीनगर रेलखंड के अचलपुर गांव के पास शनिवार को ट्रेन की पटरी टेढ़ा होने से रेल परिचालन घंटों ठप रहा। अचलपुर गांव के पास रेल की पटरी अचानक टेढ़ी होने के कारण दरभंगा की ओर जा रही ट्रेन रुक गई। उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। रेल प्रशासन ने तत्काल घंटों मशक्कत के बाद टेढ़ी हुई पटरी को ठीक किया। इसके बाद परिचालन बहाल हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेल प्रशासन की टीम ने दरभंगा से पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। इसके बाद परिचालन शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...