वार्ता, जनवरी 22 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के गोहद क्षेत्र में रेलवे पटरी पर बैठी गायों को एक ट्रेन ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 10 से 12 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना गोहद रेलवे स्टेशन के नजदीक की बताई जा रही है।तेज रफ्तार के चलते नहीं लग पाया ब्रेक जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के इटावा से भिण्ड होते हुए ग्वालियर की ओर जा रही ट्रेन जब गोहद स्टेशन के पास पहुंची, तभी रेलवे पटरी पर बैठी गायें उसकी चपेट में आ गईं। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिससे कई गायों की कटकर मौके पर ही मौत हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गईं।ट्रैक के चारों तरफ बिखरी थीं लाशें हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने गोसेवकों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे गोसेवकों ने देखा...