जमशेदपुर, जनवरी 23 -- पटमदा। नेताजी सुभाष संस्कृति मंच पटमदा के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेलटांड़ चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक नेताजी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद मंडल ने कहा कि हमारे देश की आजादी में लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी हैं लेकिन गरम दल के नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने उपस्थित लोगों से नेताजी के आदर्शों पर चलने एवं अगले वर्ष तक बेलटांड़ चौक में उनकी आदमकद मूर्ति स्थापित करने पर बल दिया जिसका उपस्थित लोगों ने समर्थन किया। श्रद्धांजलि देने वालों में मंच के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, महासचिव बृंदावन दास, समाजसेवी शरत सिंह सरदार, मिहिर कुमार प्रमाणिक, विजय कुमार म...