जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- पटमदा थाना क्षेत्र के चांपीर गांव में रविवार रात खटिया पर सो रहे 25 वर्षीय युवक सुनील सिंह को जहरीले (चित्ती) सांप ने काट लिया। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने ओझा से झाड़फूंक कराई और अहले सुबह करीब 5 बजे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल, डिमना पहुंचाया। इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुनील इकलौते संतान थे। वे एक अच्छे फुटबॉलर थे और बिंदास फुटबॉल टीम एवं ग्रामीण फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी भी थे। घटना के बाद गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर सोमवार को पीएलवी निताई चंद्र गोराई एवं नंद रजक अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि की जानकारी भी दी। इसके बाद समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन को राजी किया गया। एमज...