जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- पटमदा : पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिड़रा गांव स्थित मोड़ पर बुधवार की शाम करीब 8 बजे हुई एक सड़क दुघर्टना में पटमदा बस्ती निवासी 2 युवक घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक काटिन बाजार से अपने घर लौट रहे दोनों युवक एक स्कूटी पर सवार थे और तेज रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों घायलावस्था में कुछ देर तक पड़े रहे। इसके बाद काफी संख्या में लोग पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने तत्काल पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया एवं पुलिस वाहन से ही दोनों घायलों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम रेफर कर दिया। ब...