जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- पटमदा। टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर जगह-जगह बने अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को हटाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर डीसी कर्ण सत्यार्थी को सौंपा गया। ज्ञापन में डिमना लेक मार्ग पर लगातार बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने व वाहन चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए स्थायी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की भी मांग की गई है। इससे पूर्व पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में जनहित के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने पर डीसी का आभार जताते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। सामाजिक सामाजिक विश्वनाथ महतो ने बताया कि अतिरिक्त स्पीड ब्रेकरों से आमजन, स्कूली बच्चे और वाहन चालक परेशान हैं। डिमना लेक मार्ग पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। क्षेत्र में स्थायी प्रशिक्षण केंद्र की मांग की गई हैं। मौके पर विश्वनाथ महतो, सुधांशु बानुआर, ...