जमशेदपुर, जून 9 -- पटमदा: पटमदा प्रखंड की बिड़रा पंचायत अंतर्गत बिड़रा, माचा, बेलडीह व दगड़ीगोड़ा गांव में कई जलनीनार एवं चापाकल खराब पड़े हुए हैं। इसके कारण पूरे पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया है और लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। इस संबंध में उप मुखिया गोपाल गोराई ने बताया कि बिड़रा गांव में तीन जलनीनार एवं आधा दर्जन चापाकल खराब होने से गांव की महिलाएं जटिल समस्याओं से जूझ रही हैं। गांव के कैवर्त पा, कालिंदी पाड़ा, माहलीपाड़ा व रूहिदास पाड़ा की महिलाएं गांव के बाहर माचा के पलपईला से पानी लाकर प्यास बुझा रही हैं। दगड़ीगोड़ा का 2 जलमीनार काफी दिनों से खराब हैं। माचा सहिस पाड़ा का जलमीनार भी खराब है, महिलाएं कड़ी धूप में दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। बेलडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जलमीनार भी पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है, शिक्षकों ...