जमशेदपुर, जून 17 -- पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के किसानों ने बीते करीब दस दिनों से धान की खेती के लिए मौसम को अनुकूल मानते हुए बीजारोपण शुरू कर दिया है। पहले हुई बेमौसम बारिश और उसके बाद तेज धूप से नर्सरी के लिए खेतों की जुताई का उपयुक्त समय मिल गया है। इसी बीच किसानों ने बिचड़ा खेतों में बीज डालना शुरू कर दिया है। हालांकि, किसानों को राज्य सरकार द्वारा लैंपस के माध्यम से अनुदानित दर पर दिए जा रहे धान के बीजों में खास रुचि नहीं दिख रही है। वे अपनी पसंद के बीज खुले बाजार से ऊंची कीमतों पर खरीद रहे हैं। जानकारी के अनुसार पटमदा, बांगुड़दा, बोड़ाम एवं गोबरघुसी लैंपस के लिए चार दिन पूर्व स्वर्ण एमटीयू 7029 किस्म के 100 क्विंटल बीज प्राप्त हुए थे, लेकिन अबतक केवल 4 क्विंटल की ही बिक्री हो सकी है। जबकि पिछले वर्षों में इसी अवधि में 150 क्विंटल तक क...