पटना, जनवरी 21 -- पटना हाईकोर्ट के कर्मियों के बीच चल रहे क्रिकेट लीग 2026 (पीएचसीसीएल) का फाइनल मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। इसमें हाईकोर्ट के विभिन्न विभागों की 20 टीमें भाग ले रही हैं। लीग मैच वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में 10 जनवरी से खेला जा रहा है। पहली फरवरी के होने वाले फाइनल मैच में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों के भी फाइनल मुकाबले और समापन समारोह में शामिल होने की संभावना है। इस बात की जानकारी लीग के संयोजक श्री प्रकाश रंजन और श्री मनीष पाठक ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...