मधुबनी, सितम्बर 14 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। पटना से त्रिवेणीगंज जा रही यात्री बस शनिवार सुबह 5 बजे एनएच 27 पर झंझारपुर के संग्राम पुल के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गई। बस के आगे चल रहे एक कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने से बस उससे जा टकराई। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। कंटेनर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। घायल यात्रियों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं। बस के खलासी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पुलिस की एक 112 नंबर की गाड़ी ने कंटेनर को रोकने के लिए हाथ दिया। कंटेनर के रुकते ही पीछे से आ रही बस को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और वह उससे जा टकराई। बस के खलासी का आरोप है कि 112 की गाड़ी ने कंटेनर को वसूली के लिए रोका था...