बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- 10 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे बदमाश लहेरी पुलिस ने हथियार के साथ तीन बदमाशों को पकड़ा फोटो : अपहरण-बरामद छात्र के साथ पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देते सदर डीएसपी नुरुल हक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा पुलिस ने पटना से अपहृत छात्र को मात्र तीन घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। लहेरी थाना की पुलिस ने हथियार के साथ तीन बदमाशों को दबोच लिया है। बदमाशों ने अपहरण के बाद छात्र के परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। गुरुवार को सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेसवार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे लहेरी पुलिस को सूचना मिली कि धनबाद निवासी एक युवक जो पटना में पढ़ता है, उसे अगवा कर लिया गया है। छात्र के एक दोस्त ने सूचना दी कि बदमाश उसे पीट रहे हैं और फिरौती मांग...