पटना, सितम्बर 3 -- वार्ड संख्या 67 के किला रोड स्थित गौशाला बोरिंग पंप ठप होने से प्रभावित इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बोरिंग ठप होने से करीब एक दर्जन मोहल्लों में पेयजल संकट कायम है। पानी संकट झेल रहे लोगों का कहना है कि आए दिन बोरिंग पंप खराब हो जाता है। इलाके में अक्सर पानी की किल्लत बनी रहती है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। वहीं जल पर्षद के लोगों ने बताया कि सोमवार को काफी मशक्कत के बाद मोटर खोलकर मरम्मत के लिए भेजा गया है। सम्भवत: बुधवार तक बोरिंग का मोटर पंप बदल कर पानी की आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी। बोरिंग ठप रहने से किला रोड, कैमाशिकोह, हाजीगंज, गबड़ा पर, नेपाली कोठी, कच्ची घाट, नहर पर, बांस तल, मदरसा गली, लंगूर गली, पुआ गली, चमडोरिया समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में पानी की समस्या बनी है। संक...