पटना, मई 27 -- पटना सिटी के वार्ड-63 में हरनाहा टोला, अशोक बाटिका परिसर स्थित बोरिंग पंप फेल होने के कारण आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित है। करीब एक पखवारे से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने सोमावार को प्रदर्शन किया। पंप से जलापूर्ति नहीं होने के कारण हरनाहा टोला, फसाद का मैदान हजारी मोहल्ला,नून का चौराहा,दुंदी बाजार दक्षिणी भाग समेत कई मोहल्लों में रह रहे करीब दस हजार की आबादी पानी की समस्या से परेशान है। समस्या का समाधान नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बोरिंग पंप पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विभाग द्वारा वार्ड में नया बोरिंग कराने की मांग की। पार्षद फैजूर रहमान ने बताया कि मोगलपुरा पुलिस चौकी के पास नया बोरिंग कराने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। साथ उन्होंने कहा कि प्रभावित ...