प्रधान संवाददाता, जनवरी 20 -- पटना में जहानाबाद की NEET छात्रा के साथ हुई दरिंदगी मामले में एसआईटी ने उसके मोबाइल से मिटाये गए व्हाट्सएप चैट को रिकवर कर लिया है। इन चैट्स के मिलने के बाद पुलिस को मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि कई संदिग्ध नंबरों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा हॉस्टल संचालक, वार्डेन और डॉक्टरों के मोबाइल नंबरों की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में जेल में बंद हॉस्टल संचालक मनीष रंजन के तीन करीबियों को रविवार को हिरासत में लिया गया था। उनसे सोमवार को भी पूछताछ की गई। एसआईटी में शामिल अधिकारियों का कहना है कि छात्रा के साथ कहां और क्या घटना हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन तकनीकी जांच में कई ऐसे सुराग मिले हैं, जिनका संबंध घटना से हो सकता है। उन्होंने बताया कि छात्रा के मोब...