पटना, दिसम्बर 26 -- राजधानी पटना में भीषण ठंड और शीतलहर की आशंका के बीच जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इससे पहले 26 दिसंबर तक का आदेश था। बाकी की कक्षाओं की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर साढे़ तीन बजे तक रहेगी। इसके अलावा प्री बोर्ड और बोर्ड एग्जाम की विशेष कक्षाओं में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं होगा। आपको बता दें पिछले 24 घंटों में बिहार का औसत न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि कई जिलों में दिन का तापमान भी 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। इसी कारण 'शीत दिवस' की स्थिति लोगों के लिए अधिक परेशानी का कारण बन रही है। मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को ले...