मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को एक बैठक बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई। प्रधान पुजारी ने कहा कि 18 सितंबर को पटना के बापू सभागार में धार्मिक न्यास समागम होना है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने अधिक से अधिक महंत-पुजारी से भाग लेने की अपील की। बैठक में धार्मिक न्यास समागम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। संत महामंडलेश्वर अमरनाथ, हरिशंकर पाठक, सुनील मिश्रा, शिबू पाठक, नंदन मिश्रा, छोटू झा इत्यादि ने बैठक में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...