पटना, जून 8 -- आगामी 12 जून को पटना में महागठबंधन के घटक दलों की चौथी बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ ही इस बैठक में सभी उपसमितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले अब तक महागठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में हुई। फिर 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं का जुटान हुआ। चार मई को दीघा में महागठबंधन के सभी दलों के जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं की बैठक हुई। महागठबंधन की पहली बैठक में तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था। तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे। हालांकि बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावरू ने कहा था कि...