पटना, जुलाई 7 -- पटना में 10 से 15 जुलाई तक मेगा रोजगार मेला लगेगा। श्रम संसाधन विभाग दशरथ मांझी, श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान परिसर में मेला लगा रहा है। इसमें 70 से अधिक कंपनियों में नौकरी प्राप्त करने का मौका युवाओं को मिलेगा। विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के योग्य युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के बेहतर अवसर के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि रोजगार मेले में राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भी भाग ले रही हैं। इसमें बिहार के 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा/पॉलीटेक्निक, बीटेक, एमबीए और अन्य स्नातक डिग्रीधारकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन के क्यूआर कोड से ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण निःशुल्क है और चयन यो...