हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 13 -- बिहार में पटना-गया रेलखंड के पोठही और नीमा के बीच चंदन नगर के पास शुक्रवार अलसुबह युवक और किशोरी का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक से मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुनपुन और केवड़ा ओपी पुलिस के साथ एसडीपीओ-2 मौके पर पहुंचे। कुछ देर में ही दोनों की पहचान भी कर ली गई। पुलिस ने इसे हॉरर किलिंग का मामला मानते हए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों के शव पर कई जगह चोट के निशान हैं। पुलिस के मुताबिक, 6 दिन पहले धनरुआ थाना क्षेत्र के सिग्रामपुर निवासी रामकुमार के पुत्र सुबोध कुमार उर्फ लोहा यादव और उसके दोस्त प्रियांशु तथा सुधांशु पर बगल के एक गांव की किशोरी को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर लड़की और सुबोध की शादी की तस्वीर वायरल हो गई, जिसे देख परिजन आग बबूला हो गए। हालांकि ह...