पटना, अक्टूबर 4 -- राजधानी पटना के मीठापुर में सड़क धंसने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लाखों करोड़ के बेलगाम भ्रष्टाचार का यह आलम है कि चंद दिनों पहले बनी सड़कें धंस जाती है। सैकड़ों नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन पुल-पुलिया भरभरा कर गिर जाते हैं। बांध टूट जाते है, नवनिर्मित भवन ढह जाते है, जलजमाव हो जाता है। मगर सुशासनी सरकार में भ्रष्ट मंत्रियों, अधिकारियों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार के मुखिया को कब्जे में लेकर चंद अधिकारियों और नेताओं ने दिनदहाड़े लूट मचा रखी है। इस बेलगाम भ्रष्टाचार के विरुद्ध अब जनता युद्ध छेड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...