पटना, अक्टूबर 5 -- पटना में बेऊर थाने के तेजप्रताप नगर रोड नंबर-2 स्थित सेवा कुटीर-2 में रह रहे वैज्ञानिक के पिता उमेश सिंह (63) की मौत हो गई। संस्था ने बिना परिजनों को बताए शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। आनन-फानन में अंतिम संस्कार किए जाने से परिवार वालों को शक पैदा हो रहा है। उन्होंने घटना की छानबीन और दोषियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। अरवल के हइबतपुर गांव निवासी उमेश सिंह पाटलिपुत्र कॉलोनी में रहते थे। उनके एक पुत्र वैज्ञानिक और दूसरा इंजीनियर हैं। बड़े भाई रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उमेश सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लिहाजा पहले उन्हें कोइलवर मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें खगौल स्थित सेवा कुटीर-2 में भेजा गया था। शुरू में परिवार वाले उनसे मिलने जाते थे, लेकिन बाद में कर्मियों ने उ...