पटना, अगस्त 11 -- पटना के एक वेयरहाउस में आज सुबह आग लग गई। इस अगलगी में लाखों रुपये के नुकसान की शुरुआती जानकारी सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाईपास थाना क्षेत्र एनएच-30 के पास की यह घटना है। यह सोलर हाउस का वेयरहाउस बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त वेयरहाउस के अंदर कुछ लोग मौजूद थे। हालांकि, यह सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे। बताया जा रहा है कि इस आग ने बड़ी जल्दी विकराल रूप ले लिया और फिर धीरे-धीरे पूरा वेयरहाउस इस आग की चपेट में आ गया है। इस अगलगी में लाखों रुपये की बैट्री और इनवर्टर जलकर राख हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेयरहाउस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वेयरहाउस में लगी...