पटना, अगस्त 11 -- पटना के एक वेयरहाउस में आज सुबह आग लग गई। इस अगलगी में लाखों रुपये के नुकसान की शुरुआती जानकारी सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाईपास थाना क्षेत्र एनएच-30 के पास की यह घटना है। यह सोलर हाउस का वेयरहाउस बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त वेयरहाउस के अंदर कुछ लोग मौजूद थे। हालांकि, यह सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे। बताया जा रहा है कि इस आग ने बड़ी जल्दी विकराल रूप ले लिया और फिर धीरे-धीरे पूरा वेयरहाउस इस आग की चपेट में आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...