वरीय संवाददाता, सितम्बर 3 -- बिहार सरकार ने राज्य में खेलों को नई पहचान देने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। मंत्रिपरिषद ने पटना प्रमंडलीय मुख्यालय में विश्वस्तरीय स्टेडियम निर्माण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए पुनपुन अंचल के डुमरी गांव में लगभग 101 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 575 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद बिहार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन संभव हो सकेगा। अब तक प्रदेश में बड़े टूर्नामेंट कराने के लिए आवश्यक सुविधाओं का अभाव था, लेकिन नए स्टेडियम से खिलाड़ियों को अपने ही राज्य में अवसर मिलेगा। इससे न सिर्फ नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ें- अगस्त में ...