पटना, जुलाई 15 -- बिहार की राजधानी पटना में वकील जितेंद्र कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या किए जाने का राज खुल गया है। पुलिस ने वकील हत्याकांड में जितेंद्र की बड़ी बेटी के प्रेमी सोनू उर्फ मोहम्मद शोएब समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि सोनू का वकील की बेटी से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका जितेंद्र मेहता विरोध कर रहे थे। सोनू ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दो दोस्तों की मदद से डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर शूटर हायर किए थे। बीते रविवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित अशोक राजपथ पर वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस...