नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- बिहार में बेखौफ बदमशों का तांडव जारी है। बीती रात राजधानी पटना में बंदूक ऐसी गरजी कि राजद नेता और और जमीन कारोबारी राजकुमार राय छलनी कर दिए गये। घटना राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास की है। राजकुमार मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले थे। राजकुमार तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे। नेता पर घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। हत्या का कारण जमीन विवाद या राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। यह भी पढ़ें- नेपाल में एक और जेल ब्रेक की कोशिश, भाग रहे कैदियों पर अंधाधुंध फायरिंग राघोपुर के रामपुर श्यामचंद के रहने वाले राज कुमार यादव ऊर्फ आला यादव पं...