हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 21 -- पटना में परसा बाजार के तड़वा के पास एक युवक को पीटकर अधमरा कर फेंक दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक पुनपुन थाना क्षेत्र के जाहिदपुर निवासी श्याम बाबू रविदास के पुत्र ओम प्रकाश उर्फ राजा (23) था। इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों ने बताया कि ओम प्रकाश रविवार शाम करीब चार बजे जाहिदपुर से ननिहाल परसा बाजार के सुईथा गांव गया था। शाम सात बजे वह ननिहाल से घर लौट रहा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिल सका। सोमवार सुबह ओम प्रकाश तड़वा गांव के पास बेहोशी की हालत में पड़ा था व उसकी बुलेट वहीं खड़ी थी। आनन फानन में परिजनों ने उसे खजपुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां...