मुख्य संवाददाता, मई 27 -- पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड लोहिया पथ चक्र 2 के सामने शनिवार को हुई सरेशाम फायरिंग मामले में एसके पुरी थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपित सुब्बू सहित तीन का वारंट ले लिया है। सुब्बू कंकड़बाग का रहने वाला है। काली रंग की गाड़ी भी उसी की है। पुलिस उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। उसके अन्य दोस्तों के घरों में भी पुलिस टीम ने छापेमारी की, लेकिन फायरिंग करने के बाद से ही सभी पटना छोड़कर भाग निकले। सुब्बू के परिजनों से पुलिस ने बातचीत कर उसे जल्द हाजिर करने को कहा है। अगर आरोपित जल्द सामने नहीं आए, तो पुलिस उनके खिलाफ इश्तेहार फिर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी। कई थानों की पुलिस को तीनों की तलाश करने में लगाया गया है। एसएसपी अवकाश कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस उस गाड़ी क...