कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 6 -- पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में अशोकनगर रोड नंबर- 8 बी में वेणुगोपाल (28) नाम के छात्र ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। घटना सुबह की है, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी शाम चार बजे मिली। वह चार माह पहले पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने आया था और किराये पर रहता था। मूल रूप से अरवल के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा गांव का रहने वाला था। दिन में छात्र के पिता मनोज कुमार शर्मा ने कई बार फोन किया लेकिन वेणुगोपाल का मोबाइल बंद था। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद पिता ने दानापुर में रह रहे अपने भांजे को कंकड़बाग जाने को कहा। वह पहुंचता तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ा गया। फंदे से लटका शव देखकर सभी दंग रह गए। सूचना पर पहुंची क...