बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- स्थानीय पुलिस की मदद से पटना पुलिस ने की छापेमारी अस्थावां, निज संवाददाता। पटना जिला के रुपसपुर थाना की पुलिस ने अस्थावां पुलिस की मदद से बुधवार को स्थानीय बाजार के जेवर दुकान में छापेमारी की। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि रुपसपुर थाना क्षेत्र में सोना चोरी हुआ था। आरोपित की निशानदेही पर जेवर दुकानदार सारे थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद व धोबी बिगहा गांव के रामइकबाल को गिरफ्तार किया गया। दुकानदार के पास सोना बेचा गया था। कुछ सोना भी बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...