पटना, अगस्त 29 -- पटना में शनिवार को भी बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके साथ ही जिले के एक या दो स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शुक्रवार को राजधानी में सुबह के समय आंशिक तौर पर बादल छाया रहा। इस दौरान पटना के कई इलाकों में हल्के स्तर की बारिश और बूंदाबांदी हुई, लेकिन दोपहर बाद सूरज तेवर तल्ख थे। जिस कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। पटना में शुक्रवार को एक मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...