पटना, जून 8 -- पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय नियोजन मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्रम संसाधन विभाग की ओर से लगाये जा रहे इस मेले में स्थानीय तथा बाहरी कंपनियां भाग लेंगी। विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया है कि मेले में 45 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। मेले में मॉल, बीमा, होटल, ऑटोमोबाइल आदि से जुड़ी निजी कम्पनियां हिस्सा बनेंगी। ये कंपनियां अपने जरूरत के अनुसार योग्य अभियर्थियों को अपने यहां नौकरी देंगी। मिली जानकारी के अनुसार कंपनियों की ओर से सेल्स रिप्रेजेनटेटिव, रिसेप्शनिस्ट, बीमा एजेन्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर इत्यादि पदों पर चयन किया जाएगा। विशेष रूप से आईटीआई और स्नातक उत्तीर्ण, एमबीए और अन्य तकनीकी ट्रेड में पास युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड में बहाली के लिए भी तीन-चा...