पटना, अगस्त 27 -- पटना पुलिस का कहना है कि जुलाई में 49 अलग-अलग मामलों में पकड़े गए आरोपितों को सजा दिलाई है। पुलिस की मजबूत पैरवी और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर अदालतों ने गंभीर अपराधियों को कठोर सजा सुनाई। यह जानकारी एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के हत्या के मामले में गुनगुन प्रसाद, धर्मेंद्र दास, शंभू दास और भरत दास को आजीवन कारावास की सजा मिली है। कोतवाली थाना क्षेत्र की हत्या में लक्ष्मी बेसरा को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई। पीपरा थाना क्षेत्र के मामले में श्याम नारायण मिस्त्री को सात साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना, जबकि धनरुआ थाना क्षेत्र में बिट्टू कुमार को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा दी गई। दानापुर थाना क्षेत्र के दुष्कर्म मामले में सोन...