मुंगेर, जून 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पटना से दुमका चलने वाली ट्रेन नंबर 13334 पटना दुमका इंटरसिटी इनदिनों घंटों विलंब से जमालपुर पहुंच रही है। वहीं मात्र 2 मिनट का जमालपुर स्टेशन पर स्टॉपेज रहने से समय पर यात्री कोच तक नहीं पहुंच पाते हैं। यही कारण है कि नित्यदिन पटना दुमका इंटरसिटी ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) की घटना जमालपुर स्टेशन पर ही हो रही है। एसीपी की घटना बीते तीन दिनों से जारी है। इससे न सिर्फ जमालपुर स्टेशन प्रशासन और यात्री परेशान हैं, बल्कि आरपीएफ को भी दौड़-भाग करना और एसीपी करते यात्रियों से जुर्माना वसूलना पड़ रहा है। जमालपुर के यात्री शुभम कुमार, दिनेश प्रसाद, सत्य प्रकाश, सुधांशु, विवेका, रुस्तम सहित अन्य ने बताया कि पटना दुमका इंटरसिटी पटना सुबह 6.40 बजे खुलती है। तथा किऊल में ट्रेन का ठहराव 5 मिनट है। जबकि जमाल...