भभुआ, सितम्बर 28 -- घायलों में पटना सिटी के पति, पत्नी, बेटी और भभुआ की महिला जख्मी बाइक सवार को बचाने में सड़क के चाट में शाम में पलट गई बस (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भभुआ शहर से पटना जा रही एक बस रविवार की शाम में भभुआ-मोहनियां पथ में डिहरा के पास पलट गई, जिससे पटना सिटी के पति, पत्नी, बेटी और भभुआ की एक महिला घायल हो गयी। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव गांव निवासी मोहम्मद इम्तेयाज अंसारी की 35 वर्षीया पत्नी इशरत जहां, पटना सिटी निवासी अनवर कुरैशी के 38 वर्षीय पुत्र मैनुद्दीन, उनकी 28 वर्षीया पत्नी फरा परवीन और 3 वर्षीया पुत्री सौम्या शामिल हैं। सभी लोग चैनपुर स्थित बिउर मजार से फातेहा कर तिवारी बस से पटना जा रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद नगर परिषद के पूर्व सभापति व जन सुराज की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जैनेन्द्र आर्य ...