पटना, जनवरी 21 -- पटना जंक्शन के प्लेटफार्म- 9 पर खड़ी पटना-धनबाद ट्रेन से बदमाशों ने रेलकर्मी सुधीर कुमार का बैग उड़ा लिया। बैग में टैब, ईएफटी बुक समेत अन्य सामान थे। घटना मंगलवार की है। सुधीर कुमार रेलवे में डिप्टी सीआईटी के पद पर कार्यरत हैं। इस बाबत उनके बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि 20 जनवरी को उनकी ड्यूटी गाड़ी संख्या 13332 में पटना से धनबाद तक थी। साइन ऑन करने के बाद वे अपने दो सहकर्मियों के साथ प्लेटफॉर्म-9 में खड़ी ट्रेन में पहुंचे। इसके बाद अपना बैग सहकर्मियों जितेंद्र कुमार व संतोष प्रसाद के पास रख कर और उन्हें बता कर बाथरूम चले गये। बाथरूम से आने के बाद पता चला कि उनका बैग गायब है। इसके बाद खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला। इसी दौरान दौरान गाड़ी खुल गयी और वे उसमें चढ़ गये। इ...