पटना, दिसम्बर 30 -- पटना-कोलकाता मेन लाइन पर 68 घंटे बीत जाने के बाद भी परिचालन शुरू नहीं हो सका है। हालांकि, परिचालन प्रारंभ करने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है। जल्द ही अप और डाउन लाइनों पर पहले मालगाड़ी चलाई जाएगी। ट्रायल सफल रहने के बाद सामान्य तौर पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार अप लाइन सोमवार को ही दुरुस्त हो गया, लेकिन डाउन लाइन पर दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का कुछ हिस्से ट्रैक में फंस रहे। इसे निकालने में रेल कर्मचारियों के पसीने छूट गए। डाउन लाइन के पास फंसे पार्ट्स को निकालने के लिए अतिरिक्त जगह नहीं थी, इसी कारण अप लाइन पर परिचालन प्रारंभ नहीं किया गया। शनिवार की रात 11:30 बजे पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल स्थित जसीडीह-झाझा के बीच एक सीमेंट लदी मालगाड़ी पलट गई थी। इसके बाद से मेल लाइन पर परिचालन बंद हो गया। मंगलवार ...