साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। पटना में बिहार संग्रहालय अंतर्राष्ट्रीय द्विवार्षिक प्रदर्शनी 2025 में शुक्रवार को "हिम्मत शाह की स्मृति" में विशेष प्रदर्शनी व संगोष्ठी हुई। मौके पर वक्ता के रूप में साहिबगंज के मशहूर कलाकार अमृत प्रकाश शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उनको आयोजकों ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय आधुनिकता के सच्चे गुरु, हिम्मत शाह के जीवन और स्मारकीय विरासत का जश्न मनाने वाली एक ऐसी बातचीत का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है। जीआर इराना, पद्मश्री जतिन दास और अन्य सहित अत्यंत प्रतिष्ठित साथियों के पैनल के साथ मंच साझा करना अपने आप में बड़ी बात है। फोटो 8, अमृत प्रकाश को सम्मानित करते हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...