बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- फोटो: कैंडल मार्च: राजगीर में छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालते लोग। राजगीर, निज प्रतिनिधि। पटना के एक हॉस्टल में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के विरोध में राजगीर में आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। शिव स्थान से बस स्टैंड तक निकाले गए इस मार्च में महिलाओं और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। राजद नेत्री मनोरमा रानी ने घटना की निंदा की और छात्रा के लिए इंसाफ की मांग की। प्रशासन से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। मौके पर अनिता कुमारी गुप्ता, रमेश कुमार पान, अशोक कुमार यादव, संयुक्ता सिन्हा, शिवानी कुमारी, संगीता देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...