वरीय संवाददाता, अगस्त 27 -- पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले महाकाल गिरोह के दो कुख्यात बिहटा के छोड़ाटाप निवासी विनीत कुमार और हरे राम सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 राइफल, एक रिवॉल्वर, 340 गोलियां और पांच लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। अपराधी थोक में हथियार लाकर उसे इलाके में बदमाशों को बेचते थे। यही नहीं, दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपना वीडियो भी डालते थे। गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की बिहटा और मनेर इलाके में महाकाल गिरोह के सदस्य हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर महाकाल के नाम से अकाउंट भी बना रखा है। लोगों में दहशत फै...