पटना, जनवरी 9 -- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई हैं। सवाल यह है कि लंबे अंतराल के बाद वे पटना कब लौटेंगे और बिहार की सक्रिय राजनीति में पूरी तरह कब दिखाई देंगे। दरअसल तेजस्वी यादव हाल ही में विदेश यात्रा से भारत लौटे हैं। नए साल का समय उन्होंने विदेश में बिताया था, जिसके बाद उनकी गैरमौजूदगी को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था। भारत लौटते ही तेजस्वी यादव सीधे बिहार नहीं आए, बल्कि उत्तराखंड पहुंचे। वहां उन्होंने अपने एक करीबी सहयोगी की शादी में हिस्सा लिया। यह शादी समारोह राजनीतिक रूप से भी चर्चा में रहा, क्योंकि इसमें राजद के कई वरिष्ठ नेता और पार्टी से जुड़े अहम लोग मौजूद थे। समारोह के दौरान तेजस्वी यादव नेताओं और कार्यकर्ताओं से घिरे नजर आए और उन्होंने सभी से म...