आनंद सिंह कौशिक, सितम्बर 23 -- काठमांडू के लिए पटना और गया से विमान सेवा शुरू होगी। पहले पटना से सेवा शुरू करने की तैयारी थी। इन दोनों जगहों से काठमांडू के लिए छोटी विमान सेवा (72 सीट) शुरू होगी। इसके लिए राज्य सरकार और पांच विमानन कंपनियों के बीच दिल्ली के ताज महल होटल में बैठक हुई। इसमें विभिन्न विमानन कंपनियों द्वारा विस्तार से चर्चा के दौरान अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रारंभ करने पर सहमति जताई गई। गया से शारजाह या फुजैरा, बैंकॉक, सिंगापुर और कोलंबो के लिए भी अंतरराष्ट्रीय विमान शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट या निविदा आमंत्रण सूचना के माध्यम से विमानन कंपनी का चयन होगा। राज्य सरकार की ओर से हाल ही में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए नई नीति लाई गई है।पूर्णिया की तरह गया से भी सरकारी बस सेवा विमानन कंपनियों ने सुझा...