प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- छिवकी होकर पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित करने के साथ ही पटना से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन को भी अब नियमित गाड़ी का दर्जा मिल गया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सात दिसंबर से यह गाड़ी नियमित रूप से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल अब नियमित होकर 13251 पटना-आनंद विहार के रूप में सात दिसंबर से चलेगी। यह ट्रेन पटना से प्रत्येक रविवार और गुरुवार रात 10:20 बजे चलकर सुबह 4:40 बजे छिवकी रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से चलकर शाम 6:35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 13252 (वर्तमान नंबर 03256) का संचालन आठ दिसंबर से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार रात 11:30 बजे होगा। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 9:30 बजे आएगी। इस ट्रेन के स्लीपर का किराया 460 तो ...