बक्सर, मई 27 -- बक्सर, निसं। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ की ओर से बैठक की गई। अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन बसंत चौबे ने किया। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहली बार बिहार के शाहाबाद क्षेत्र के बिक्रमगंज में 30 मई को आगमन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही, प्रधानमंत्री के बिहार की राजधानी पटना आने पर 29 मई को अधिवक्ताओं द्वारा रैली के माध्यम से स्वागत किया जाएगा। जिसमें बक्सर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता काफी संख्या में शामिल होंगेबैठक में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता के साथ-साथ बक्सर के विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...